झाविमो का कार्याकर्ता सम्मेलन 19 को
जिला कोर कमेटी की बैठक लिया निर्णय कार्यकर्ता प्रखंडों में चलायेंगे संपर्क अभियानप्रतिनिधि, पाकुड़झारखंड विकास मोरचा की कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगत नारायण उपाध्याय ने की. इसमें 19 फरवरी को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया और सम्मेलन की रूप रेखा तैयार करने पर चर्चा की […]
जिला कोर कमेटी की बैठक लिया निर्णय कार्यकर्ता प्रखंडों में चलायेंगे संपर्क अभियानप्रतिनिधि, पाकुड़झारखंड विकास मोरचा की कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगत नारायण उपाध्याय ने की. इसमें 19 फरवरी को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया और सम्मेलन की रूप रेखा तैयार करने पर चर्चा की गयी. साथ ही सम्मेलन की सफलता को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं को संपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, दानियल किस्कू, महासचिव मंगल हांसदा, अविनाश झा, प्रशांत हेंब्रम, रवि जायसवाल, देवाशीष यादव, अमृत पांडेय, रामधन मुर्मू, लाल मोहम्मद अंसारी, आलीम शेख आदि थे……फोटो संख्या 16- बैठक में भाग लेते झाविमो कार्यकर्ता.