शनिवार को बोलेरो के धक्के से एक बच्चा हुआ था घायलआवागमन हुआ बाधित बीडीओ के आश्वासन पर हटाया गया जाम प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ालिट्टीपाड़ा-गोड्डा मुख्य सड़क पर रामपुर गांव के निकट शनिवार को एक बोलेरो की चपेट में आने से आठ वर्षीय रावण मरांडी के जख्मी हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को घंटों सड़क जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण घायल रावण का बेहतर इलाज कराने, सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. ग्राम प्रधान सनातन हेंब्रम, प्रभुधन मुर्मू, लाल मरांडी, मुख्तार मरांडी, सुनील मुर्मू, सुलेमान बास्की, दिनेश मुर्मू, विवेक मालतो एवं शिव टुडू आदि ने रामपुर गांव के निकट सड़क जाम कर दिया. इस वजह से लिट्टीपाड़ा-गोड्डा-साहिबगंज मुख्य सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ. साथ ही साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क में जाम कर रहे जेबीआर प्रोजेक्ट को भी समान ले जाने मे काफी परेशानी हुई. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ राजीव कुमार मिश्रा, थानेदार रंजीत कुमार सिंह सदलबल जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. बीडीओ द्वारा जख्मी बच्चे के इलाज में हर संभव सहयोग करने, प्रभावित परिवार को एक क्विंटल चावल देने तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम हटाया गया. ………फोटो संख्या 21- सडक जाम कर रहे लोगों को समझाते बीडीओ.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने की सरकारी सहायता की मांग
शनिवार को बोलेरो के धक्के से एक बच्चा हुआ था घायलआवागमन हुआ बाधित बीडीओ के आश्वासन पर हटाया गया जाम प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ालिट्टीपाड़ा-गोड्डा मुख्य सड़क पर रामपुर गांव के निकट शनिवार को एक बोलेरो की चपेट में आने से आठ वर्षीय रावण मरांडी के जख्मी हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को घंटों सड़क जाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement