ओके….खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
प्रतिनिधि, पाकुड़नेहरू युवा केंद्र द्वारा ज्ञान ज्योत युवा विकास मंडल नंदीपाड़ा के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें 400-800 मीटर दौड़, तीरंदाजी, ऊंची एवं लंबी कूद, गोला फेंक आदि खेल का आयोजन किया गया. चार सौ मीटर दौड़ में अष्टम घोष, जुलेस सोरेन, धनू किस्कू, महिला वर्ग में परिना तिर्की, जसमी हांसदा, मंझली हेंब्रम, […]
प्रतिनिधि, पाकुड़नेहरू युवा केंद्र द्वारा ज्ञान ज्योत युवा विकास मंडल नंदीपाड़ा के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें 400-800 मीटर दौड़, तीरंदाजी, ऊंची एवं लंबी कूद, गोला फेंक आदि खेल का आयोजन किया गया. चार सौ मीटर दौड़ में अष्टम घोष, जुलेस सोरेन, धनू किस्कू, महिला वर्ग में परिना तिर्की, जसमी हांसदा, मंझली हेंब्रम, 800 मीटर दौड़ में श्मनुमल हेंब्रम, मरांग मुर्मू, साइबा मुर्मू, लंबी कूद में रंजीत मरांडी, मनसा मरांडी, लखीराम मुर्मू, ऊंची कूद में लखीराम मुर्मू, रंजीत मरांडी, बाबूलाल बेसरा, गोला फेंक में महिला वर्ग में मंझली हेंब्रम, चपा टुडू, बिंदू कुमारी, पुरुष वर्ग में ज्ञानरंजन तिवारी, मिथेन कुमार, शिवन हांसदा, भाला फेंक में रमेश मरांडी, छोटे मुर्मू, बाबूबेटा बेसरा, महिला वर्ग में फैलीन मुर्मू, सोनामुनी टुडू, पानासुनी किस्कू, तीरंदाजी प्रतियोगिता में चुन्नु मडैया, अनिल दास, मनसा मरांडी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. वहीं फुटबॉल टूर्नामेंट में लोटामारा की टीम ने धनबाद टीम को पराजित किया. सफल प्रतिभागियों को अशोक कुमार यादव, संजय कुमार शुक्ला, पशुराम बेलानी, गिरजानंद रतनाकर, मुन्ना रविदास आदि ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनिया चौधरी, राकेश कुमार, मनसा मरांडी, रमेश मरांडी, बिंदु कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.