त्रुटियों में सुधार करने के निर्देश
फोटो संख्या 10- प्रशिक्षण देते डीडीसी नेसार अहमद.फोटो संख्या 11- भाग लेते पंचायत सचिवत्र.प्रतिनिधि, पाकुड़प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के गठन को लेकर सोमवार को जिले के पंचायत सचिवों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान वार्ड के गठन को लेकर प्रपत्र एक में पायी गयी त्रुटियों में सुधार करने की जानकारी दी गयी. पंचायत […]
फोटो संख्या 10- प्रशिक्षण देते डीडीसी नेसार अहमद.फोटो संख्या 11- भाग लेते पंचायत सचिवत्र.प्रतिनिधि, पाकुड़प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के गठन को लेकर सोमवार को जिले के पंचायत सचिवों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान वार्ड के गठन को लेकर प्रपत्र एक में पायी गयी त्रुटियों में सुधार करने की जानकारी दी गयी. पंचायत सचिवों को प्रपत्र एक में चिरागी एवं बेचिरागी गांव की विवरणी के अलावा संख्याकन आदि कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिये गये और तीन दिनों के अंदर प्रपत्र एक में संशोधन कर प्रतिवेदन जमा करने को कहा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद झा नेवार्ड गठन को लेकर दिये गये प्रपत्रों को सही तरीके से भरने की जानकारी दी. इस अवसर पर डीडीसी नेसार अहमद, सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक आदि थे.