ओके….सड़क दुर्घटना में पांच घायल
फोटो संख्या 18- थाना मे जब्त ऑटो.प्रतिनिधि, पाकुड़नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर पाकुड़ मुख्य सड़क पर सोनाजोड़ी गांव के निकट दो ऑटो के आमने सामने भिड़ंत हो जाने से सवार पांच यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नगर अरविंद कुमार […]
फोटो संख्या 18- थाना मे जब्त ऑटो.प्रतिनिधि, पाकुड़नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर पाकुड़ मुख्य सड़क पर सोनाजोड़ी गांव के निकट दो ऑटो के आमने सामने भिड़ंत हो जाने से सवार पांच यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नगर अरविंद कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया. घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गये. चौकीदार शंकर तूरी के बयान पर थाने में कांड संख्या 57/15 भादवि की धारा 279, 337, 427 के तहत ऑटो संख्या जेएच 16बी-8753, जेएच 18बी-1671 के चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उक्त घटना में हिरणपुर प्रखंड के तेलोपाड़ा गांव निवासी बणेश्वर मुर्मू, राजेश मुर्मू, रामदे किस्कू, ठकरान हांसदा, मंगल सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है.