कांग्रेस में नहीं है कोई बगावत- आलम
फोटो संख्या 17- आलमगीर आलम.प्रतिनिधि, पाकुड़ कांग्रेस पार्टी में कोई बगावत नहीं है. सभी विधायक एकजुट हैं और पार्टी लाइन के साथ है. विधायक डॉ इरफान का बयान उनका व्यक्तिगत विचार है. किसी भी सूरत में कांगे्रस के विधायक टूटने वाले नहीं है. उक्त बातें मंगलवार को स्थानीय परिसदन में स्थानीय विधायक सह कांगे्रस विधायक […]
फोटो संख्या 17- आलमगीर आलम.प्रतिनिधि, पाकुड़ कांग्रेस पार्टी में कोई बगावत नहीं है. सभी विधायक एकजुट हैं और पार्टी लाइन के साथ है. विधायक डॉ इरफान का बयान उनका व्यक्तिगत विचार है. किसी भी सूरत में कांगे्रस के विधायक टूटने वाले नहीं है. उक्त बातें मंगलवार को स्थानीय परिसदन में स्थानीय विधायक सह कांगे्रस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पत्रकार सम्मेलन में कही. श्री आलम ने कहा कि पार्टी आलाकमान द्वारा मुझे विधायक दल का नेता बनाया गया है और इसमें सभी विधायकों की सहमती थी. भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस में सेंधमारी किये जाने का मामला पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थायी सरकार नहीं बल्कि खींचातानी वाली सरकार चल रही है. यहीं वजह है कि एक महीने बीतने के बाद भी राज्य में सरकार चल रही है इसका एहसास नहीं हो रहा.