ओके ::::: डीएसपी की क्राइम मीटिंग में कांडों के त्वरित निष्पादन के निर्देश

फोटो संख्या 9- मीटिग में भाग लेते थानेदार.प्रतिनिधि, पाकुड़अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल ने बुधवार को मासिक क्राइम मीटिंग की. जिसमें थानावार दर्ज व निष्पादित मामले, वारंट व कुर्की जब्ती का निष्पादन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि की प्रगति की जानकारी ली गयी. वहीं मौके पर मौजूद थानेदारों को कोयला चोरी पर रोक लगाने, वाहन चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 6:02 PM

फोटो संख्या 9- मीटिग में भाग लेते थानेदार.प्रतिनिधि, पाकुड़अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल ने बुधवार को मासिक क्राइम मीटिंग की. जिसमें थानावार दर्ज व निष्पादित मामले, वारंट व कुर्की जब्ती का निष्पादन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि की प्रगति की जानकारी ली गयी. वहीं मौके पर मौजूद थानेदारों को कोयला चोरी पर रोक लगाने, वाहन चोरी की घटना पर रोक लगाने, लंबित कुर्की जब्ती एवं कांडों का त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये. अमड़ापाड़ा-लिट्टीपाड़ा एवं पाकुडि़या प्रखंड के थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में लॉग रेंज पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान देने का आदेश डीएसपी ने दिया. पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी के अलावे थानेदार रंजीत मिंज, महेशपुर प्रसाद, अरबिंद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, लव कुमार, देवेंद्र कुमार आदि थानेदार मौजूद थे. समीक्षा के दौरान डीएसपी को बताया कि महेशपुर थाने में 30 मामले दर्ज किये गये और 10 का निष्पादन किया गया. वहीं पाकुडि़या में 26 मामलों में से 14 का निष्पादन हुआ.

Next Article

Exit mobile version