भाजयुमो बनायेगा 10 हजार सदस्य
सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर की बैठक प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के मारवाड़ी धर्मशाला में भारतीय जनता युवा मोरचा की जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेन साहा ने की. इस दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी और सभी प्रखंडों का लक्ष्य निर्धारित किया गया. […]
सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर की बैठक प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के मारवाड़ी धर्मशाला में भारतीय जनता युवा मोरचा की जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेन साहा ने की. इस दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी और सभी प्रखंडों का लक्ष्य निर्धारित किया गया. श्री साहा नेकहा कि जिले में दस हजार सदस्य बनाये जायेंगे. केकेएम कॉलेज में स्टॉल लगाकर 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं को भी सदस्य बनाया जायेगा. सदस्यता अभियान को लेकर सभी मंडलों में एक-एक प्रभारी बनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष साहेब हांसदा, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, दुर्गा मरांडी, सुनील कुमार सिन्हा, अनुग्रहित प्रसाद साह आदि थे…….फोटो संख्या 1 – बैठक में भाग लेते भाजयुमो कार्यकर्ता.