बेहतर कार्य कर स्वयं व विभाग की जनता के बीच छवि बनाये सहिया – डीसी
फोटो संख्या 11 – सहिया सम्मेलन का उद्घाटन करते डीसी केके दास.फोटो संख्या 12 – सम्मेलन में भाग लेती जिले की सहिया. संवाददाता, पाकुड़राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय के रवींद्र नगर भवन में शुक्रवार को सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाटन डीसी कृष्ण कुमार दास ने दीप जलाकर […]
फोटो संख्या 11 – सहिया सम्मेलन का उद्घाटन करते डीसी केके दास.फोटो संख्या 12 – सम्मेलन में भाग लेती जिले की सहिया. संवाददाता, पाकुड़राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय के रवींद्र नगर भवन में शुक्रवार को सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाटन डीसी कृष्ण कुमार दास ने दीप जलाकर किया. उपाधीक्षक डॉ एके सिंह ने एनआरएचएम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. जिला कार्यक्रम समन्वयक ने सहिया कार्यक्रम की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. सम्मेलन में सहिया कार्यक्रम की आवश्यकता, सहिया संदेश बुलेटिन का वितरण, नये कार्यक्रमों की रूप रेखा, पब्लिक व सहिया के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने, विभाग एवं सहिया के बीच समन्वय स्थापित करने, सहिया के दायित्वों एवं कार्यों नीतिगत निर्णय व क्रियान्वयन आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले सहिया को डीसी के अलावा सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने पुरस्कृत किया. सम्मेलन में डीसी श्री दास ने कहा कि सहिया जनता और विभाग के बीच एक बेहतर कड़ी है. सहिया के बेहतर कार्य से ही न केवल विभाग का बल्कि उनकी छवि भी अच्छी बनेगी. उन्होंने मौजूद सहियाओं से अपने कार्य क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मुहैया कराने में ईमानदारी पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की. डीसी ने कहा कि सहिया के बेहतर प्रयास से ही राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम सफल होगा. इस अवसर पर डॉ बीके सिंह, डॉ आरके सिंह, डॉ एसके मेहरोत्रा, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सतीश तिर्की, दीपक कुमार, विभु प्रियदर्शी, विजय कुमार, आदि थे.