तीन धराये, चार ट्रैक्टर जब्त
पाकुड़ : अवैध पत्थर उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ सहायक खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो व थाना प्रभारी मुफस्सिल रंजीत मिंज ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर, जयकिस्टोपुर गांव में भी जांच की. अभियान के तहत पत्थर के अवैध उत्खनन व भंडारण को लेकर सफीरा शेख […]
पाकुड़ : अवैध पत्थर उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ सहायक खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो व थाना प्रभारी मुफस्सिल रंजीत मिंज ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर, जयकिस्टोपुर गांव में भी जांच की.
अभियान के तहत पत्थर के अवैध उत्खनन व भंडारण को लेकर सफीरा शेख एवं नंदू शर्मा के खिलाफ थाने में कांड संख्या 66/15 दर्ज किया गया. वहीं अवैध बालू के परिवहन को लेकर बालू से लदे ट्रैक्टर संख्या डब्ल्यूबी 57 बी-5381, 8201, 8515 तथा जेएच 16 बी-0243 को जब्त किया है. उक्त मामले में सफिकुल आलम, अफसर शेख, मुनूरा शेख को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अवैध बालू के परिवहन को लेकर थाने में कांड संख्या 67/15 दर्ज किया है.