150 इदिरा आवास लाभुकों को नोटिस जारी

हिरणपुर. वित्तीय वर्ष 2013-14 के स्वीकृत इंदिरा आवास योजना के धीमी प्रगति को लेकर बीडीओ जफर हसनात ने 150 लाभुकों को नोटिस जारी की है. इस नोटिस के माध्यम से बीडीओ ने संबंधित लाभुकों से इंदिरा आवास निर्माण के मद में दी गयी राशि का उपयोग कर योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:02 PM

हिरणपुर. वित्तीय वर्ष 2013-14 के स्वीकृत इंदिरा आवास योजना के धीमी प्रगति को लेकर बीडीओ जफर हसनात ने 150 लाभुकों को नोटिस जारी की है. इस नोटिस के माध्यम से बीडीओ ने संबंधित लाभुकों से इंदिरा आवास निर्माण के मद में दी गयी राशि का उपयोग कर योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि नोटिस जारी करने के उपरांत यदि लाभुकों द्वारा तय समय सीमा के अंदर आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. बीडीओ ने प्रखंड के तोड़ाई के 6, डांगापाड़ा के 14, हाथकाठी के 9, सुंदरपुर के 4, बड़तल्ला के 3, घाघरजनी के 22, धोवाडांगा के 37, बागशीशा के 7, बरमसिया के 17, बाबूपुर के 26, मोहनपुर के 3, केंदुआ के 26, मुर्गाडांगा के 16 एवं मंझलाडीह के 13 लाभुकों को नोटिस जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version