25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों में प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश

पाकुड़ : जिले के 362 शिक्षकों को एक ही वेतनमान में 12 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने के फलस्वरूप वरीय वेतनमान की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर जिले के बीइइओ को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तीन दिनों के अंदर स्थिति स्पष्ट करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. डीइओ बालेश्वर सहनी ने […]

पाकुड़ : जिले के 362 शिक्षकों को एक ही वेतनमान में 12 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने के फलस्वरूप वरीय वेतनमान की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर जिले के बीइइओ को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तीन दिनों के अंदर स्थिति स्पष्ट करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है.
डीइओ बालेश्वर सहनी ने अपने ज्ञापांक 115 में शिक्षकों के ग्रेड एक से दो के वेतन निर्धारण को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को आवेदन पत्र, मूल सेवा पुस्तिका के भेजे गये प्रतिवेदन तथा जितने शिक्षकों को ग्रेड टू में वेतन निर्धारण के लिए अयोग्य घोषित किया गया है से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक से भी शिक्षकों से वेतन निर्धारण एवं प्रोन्नति मामले में बरती गयी उदासीनता पर आपत्ति दर्ज करते हुए शीघ्र ग्रेड एक से दो मे एवं अन्य ग्रेडों में प्रोन्नति का लाभ शिक्षकों को देने का निर्देश दिया है.
बता दें सात फरवरी को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा समाहरणालय के निकट ग्रेड टू में प्रोन्नत सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण करने सहित पांच सूत्री मांग को लेकर धरना दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें