मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 70 का चयन

13 फरवरी को पुराना सदर अस्पताल में होगा मुफ्त ऑपरेशन प्रतिनिधि, पाकुड़लायंस क्लब की ओर से सोमवार को क्लब परिसर में मोतियाबिंद मरीजों के आंखों की जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 120 मरीजों ने पंजीयन कराया गया. शिविर में डॉ विश्वजीत एवं देवाशीष ने मरीजों के आंखों के अलावा मधुमेह, रक्तचाप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 6:02 PM

13 फरवरी को पुराना सदर अस्पताल में होगा मुफ्त ऑपरेशन प्रतिनिधि, पाकुड़लायंस क्लब की ओर से सोमवार को क्लब परिसर में मोतियाबिंद मरीजों के आंखों की जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 120 मरीजों ने पंजीयन कराया गया. शिविर में डॉ विश्वजीत एवं देवाशीष ने मरीजों के आंखों के अलावा मधुमेह, रक्तचाप आदि की जांच की गयी. इसके बाद 70 मोतियाबिंद के मरीज का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया. शिविर में क्लब के डॉ जगदीश डोकानिया, राजीवचंद्र पांडेय, निर्मल जैन, प्रेमचंद्र भगत, सुशील शर्मा, मनजीत रजक, संजय विश्वास, अमित चौबे आदि थे. क्लब के अध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि 13 फरवरी को पुराना सदर अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ डॉ एसएस सुराना आइओएल पद्धति से चयनित मरीजों का ऑपरेशन करेंगे…….फोटो संख्या 4- आंखों की जांच करते नेत्र विशेषज्ञ.फोटो संख्या 5- शिविर मे जांच कराने पहुंचे लोग.

Next Article

Exit mobile version