पुलिस व पब्लिक के बीच की खाई को पाट रहा एसएसबी

सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल ने बांटा ग्रामीणों के बीच रेडियो व मच्छरदानी लिट्टीपाड़ा : प्रखंड मुख्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की ओर से समान वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. इसमें एसएसबी के सेनानायक रंजीत सिंह, सहायक सेनानायक सुरेंद्र सिंह पठानिया ने 125 ग्रामीणों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:48 AM
सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल ने बांटा ग्रामीणों के बीच रेडियो व मच्छरदानी
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड मुख्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की ओर से समान वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया.
इसमें एसएसबी के सेनानायक रंजीत सिंह, सहायक सेनानायक सुरेंद्र सिंह पठानिया ने 125 ग्रामीणों के बीच रेडियो व मच्छरदानी, नौ स्कूल छात्र-छात्रओं के बीच फुटबॉल व वॉलीबॉल का वितरण किय. साथ ही स्टॉल लगा कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और उनके बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया. शिविर में डॉ संजीव कुमार ने स्वास्थ्य की जांच की. समारोह में सूरजबेड़ा, जबरदाहा, बांडू, बीचामहल , जामजोड़ी व लिट्टीपाड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.
एसएसबी के सेनानायक श्री सिंह ने कहा कि सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन एसएसबी पूरी ईमानदारी के साथ कर रहा है. पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध हो तथा लोगों को सुरक्षा मिल सके इस बाबत हमारे जवान पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं.
सेनानायक श्री पठानिया ने कहा कि लिट्टीपाड़ा के सुदूरवर्ती इलाकों में अशिक्षा व बेरोजगारी है. इन कमियों को दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा भी प्रयास किये जा रहे हैं. जनता एवं पुलिस के बीच पटी खाई को दूर करने का काम एसएसबी द्वारा किया जा रहा है. समारोह में उपप्रमुख छंदारानी दत्ता, मुखिया शीला किस्कू, नारायण मालतो, विद्यालय के अध्यक्ष गणोश ठाकुर, तरुण मंडल, मुनीलाल मंडल, मुंशी हेंब्रम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version