ओके::विधायक ने 24 किसानों के बीच बांटा कृषि यंत्र
–कहा, अनुदान के समान को अपना समान समझे किसान प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड कार्यालय परिसर में समेकित जनजाति विकास अभिकरण के एचसीए टू पीएसी योजना अंतर्गत किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्रों का वितरण किया गया. स्थानीय विधायक डॉ अनिल मुर्मू द्वारा प्रखंड के सोनाधनी एवं बांडू पंचायत के 24 किसानों के बीच पावर टीलर, पंप सेट, […]
–कहा, अनुदान के समान को अपना समान समझे किसान प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड कार्यालय परिसर में समेकित जनजाति विकास अभिकरण के एचसीए टू पीएसी योजना अंतर्गत किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्रों का वितरण किया गया. स्थानीय विधायक डॉ अनिल मुर्मू द्वारा प्रखंड के सोनाधनी एवं बांडू पंचायत के 24 किसानों के बीच पावर टीलर, पंप सेट, रोटोवेटर आदि कृषि यंत्रों का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब तक सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र एवं उपकरण मुहैया कराया गया है. लेकिन लाभुक इसे अपना समान न समझ कर इन्हें बेच देते हैं. उन्होंने मौजूद लाभुकों से कहा कि अनुदान में दिये गये समान को किसान अपना समान समझें. विधायक ने दिये गये उपकरणों का बेहतर लाभ उठा कर कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की अपील की. मौके पर बीडीओ राजीव कुमार मिश्र, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नसार अहमद आदि मौजूद थे. ————————————-फोटो संख्या 12 – कृषि यंत्र का वितरण करते विधायक डॉ अनिल मुर्मू.