ओके…. केकेएम टीम की मोहलान पर शानदार जित

फोटो संख्या 22 – विजेता टीम को पुरस्कृत करते जिप सदस्य बाबूधन मुर्मू. विजेता व उपविजेता टीमों को जिप सदस्य बाबूधन ने किया पुरस्कृत. प्रतिनिधि, पाकुड़सिदो कान्हू मुर्मू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा पुराना पुलिस लाइन मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ. फाइनल मैच केकेएम कॉलेज एवं मोहलान की टीम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

फोटो संख्या 22 – विजेता टीम को पुरस्कृत करते जिप सदस्य बाबूधन मुर्मू. विजेता व उपविजेता टीमों को जिप सदस्य बाबूधन ने किया पुरस्कृत. प्रतिनिधि, पाकुड़सिदो कान्हू मुर्मू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा पुराना पुलिस लाइन मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ. फाइनल मैच केकेएम कॉलेज एवं मोहलान की टीम के बीच हुआ. केकेएम कॉलेज की टीम ने एक गोल से मोहलान टीम को पराजित कर दिया. फाइनल मैच के पूर्व 50 स्टार क्लब पाकुड़ एवं गीतिल मोहलान व छत्तीस दिलमा क्लब चापाडांगा व केकेएम कॉलेज के बीच हुआ. सेमीफाइनल में गीतिल मोहलान की टीम एक गोल से एवं केकेएम कॉलेज की टीम ने दो गोल से जीत दर्ज की. सेमीफाइनल के उपरांत केकेएम कॉलेज व गीतिल मोहलान टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच देखने के लिए हजारों फुटबॉल प्रेमी पुराना पुलिस लाइन मैदान में पहुंचे थे. विजेता टीम को पचास हजार एवं उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये क्लब द्वारा पुरस्कार के रूप में दिया गया. पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य बाबूधन मुर्मू द्वारा किया गया. पुरस्कार वितरण में प्रो जोएल मुर्मू, सुशील हेंब्रम, क्लब के अध्यक्ष मिस्त्री मरांडी, राजा हांसदा आदि भी मौजूद थे. पुरस्कार वितरण के मौके पर जिप सदस्य श्री मुर्मू द्वारा दर्जनों महिलाओं के बीच साड़ी का भी वितरण किया गया. तीन दिवसीय टूर्नामेंट को सफल बनाने में विजय बेसरा, दीपू मरांडी, चौहान हांसदा, बाबूधन टुडू, कुमार हांसदा, अशोक हांसदा, सोले हांसदा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाया.

Next Article

Exit mobile version