आके ::::: 17 कर्मियों से डीसी ने पूछा स्पष्टीकरण

कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये थे कर्मी प्रतिनिधि, पाकुड़ डीसी केके दास ने निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के गायब पाये जाने को लेकर समाहरणालय के स्थापना, निर्वाचन, राजस्व आदि विभागों के 17 कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा है. स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिन के अंदर देने का निर्देश दिया है. डीसी श्री दास ने स्थापना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:02 PM

कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये थे कर्मी प्रतिनिधि, पाकुड़ डीसी केके दास ने निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के गायब पाये जाने को लेकर समाहरणालय के स्थापना, निर्वाचन, राजस्व आदि विभागों के 17 कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा है. स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिन के अंदर देने का निर्देश दिया है. डीसी श्री दास ने स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक लखीराम हांसदा, अनुसेवक सकलदीप प्रसाद, पुष्पलता मरांडी, लिपिक मुकुल शेख, उज्ज्वल कुमार दास, चालक पाउल हेंब्रम, अनुसेवक लड्डू हाजरा, राजकुमार हजारी, दिगंबर रजवाड़, कमाल हुसैन अंसारी, अजय कुमार, रामानंद पासवान, संजय कुमार सिंह, मैदूल इसलाम, सौरभ कुमार सिंह, भोला मियां एवं बिंदु तुरीन से स्पष्टीकरण पूछा है. निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी की जब जांच की गयी तो उक्त कर्मियों द्वारा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं किये जाने का मामला सामने आया था.

Next Article

Exit mobile version