125 छात्राओं के बीच साइकिल वितरित

फोटो संख्या 1- साइकिल का वितरण करते प्रमुख . प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं के बीच प्रमुख पाउल सोरेन व बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने बुधवार को 125 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया. इसमें अनुसूचित जाति के 75, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 20 तथा अल्पसंख्यक 30 छात्राएं थी.ं मध्य विद्यालय गणपुरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:02 PM

फोटो संख्या 1- साइकिल का वितरण करते प्रमुख . प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं के बीच प्रमुख पाउल सोरेन व बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने बुधवार को 125 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया. इसमें अनुसूचित जाति के 75, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 20 तथा अल्पसंख्यक 30 छात्राएं थी.ं मध्य विद्यालय गणपुरा, मध्य विद्यालय वनडीगा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चकलाडंगा, मध्य विद्यालय लखीपोखर, मध्य विद्यालय सरसाबांध की छात्राओं को लाभ मिला. इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह, शिक्षक संघ के अज्ञांता ओझा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version