प्रेरकों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, पाकुड़मध्य विद्यालय धनुषपूजा प्रांगण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला साक्षरता समिति कृष्णा प्रमाणिक ने सभी पंचायतों के प्रेरकों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रेरकों को लोक शिक्षा केंद्रों में नवसाक्षरों के साथ किये जाने वाले गतिविधियों के बारे में बताया गया. बैठक में जिले के 79200 नवसाक्षरों को अगस्त माह तक शत प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:02 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़मध्य विद्यालय धनुषपूजा प्रांगण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला साक्षरता समिति कृष्णा प्रमाणिक ने सभी पंचायतों के प्रेरकों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रेरकों को लोक शिक्षा केंद्रों में नवसाक्षरों के साथ किये जाने वाले गतिविधियों के बारे में बताया गया. बैठक में जिले के 79200 नवसाक्षरों को अगस्त माह तक शत प्रतिशत साक्षर करने का संकल्प लिया गया. वहीं 19 से 21 फरवरी को केआरपी प्रशिक्षण एवं 1 से 10 मार्च तक जिला स्तरीय एमपी प्रशिक्षण व बीटी प्रशिक्षण के बारे में बताया गया. बैठक में विनय कुमार भगत, उमाकांत शर्मा, अजीजुर रहमान, संजय दुबे, वीणा कुमारी, अनुयारा रहमान आदि थे. ……..फोटो संख्या 4- बैठक करते कार्यक्रम प्रबंधक .फोटो संख्या 5- बैठक में भाग लेते प्रेरक.

Next Article

Exit mobile version