ग्रामीणों ने की एसडीओ से जिप सदस्य की शिकायत
जिप सदस्य मोजेस टुडू के खिलाफ कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदाहा पंचायत अंतर्गत उपरमहुलबोना के सैकड़ों ग्रामीण जिला परिषद सदस्य मोजेस टुडू के खिलाफ शिकायत करने एसडीओ कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन दे कर जिप सदस्य पर कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीण सकल सोरेन, पंडा मरांडी, पांचू […]
जिप सदस्य मोजेस टुडू के खिलाफ कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदाहा पंचायत अंतर्गत उपरमहुलबोना के सैकड़ों ग्रामीण जिला परिषद सदस्य मोजेस टुडू के खिलाफ शिकायत करने एसडीओ कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन दे कर जिप सदस्य पर कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीण सकल सोरेन, पंडा मरांडी, पांचू सोरेन, वरनवास सोरेन, बैंजामिन सोरेन आदि ने शिकायत में उल्लेख किया है कि गांव के राशन डीलर गाथाब बाहा स्वयं सहायता समूह द्वारा नियमित राशन व केरोसिन लाभुकों को दिया जा रहा है. वहीं जिला परिषद सदस्य मोजेस टुडू द्वारा लाभुकों को रास्ते में घेरकर पांच हजार रुपये जुर्माना करने की धमकी दे रहा है. क्या कहा जिप सदस्य ने.गाथाब बाहा स्वयं सहायता समूह राशन डीलर द्वारा अनाज व केरोसिन का वितरण नहीं किये जाने की लिखित शिकायत एसडीओ को की थी. इसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने राशन दुकान की जांच की और मामला भी सही पाया गया. एसडीओ ने डीलर से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है और इसी कार्रवाई से परेशान राशन डीलर ने ग्रामीणों को बहला फुसलाकर मेरे खिलाफ लिखित शिकायत करायी है. ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. मोजेस टुडू, जिप सदस्य ……….फोटो संख्या 20 – एसडीओ से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण.