मोबाइल दारोगा ने किया पांच वाहन जब्त
पाकुडि़या / महेशपुर . मोबाइल दारोगा एसएन सिंह ने अभियान चलाकर शनिवार को पांच वाहनों को जब्त किया. पाकुडि़या सिदो कान्हू चौक पर अभियान के दौरान कागजातों के अभाव गिट्टी लदा ट्रक संख्या बीआर 01 जीबी-8828, बीआर 01 जीसी-0992, बीआर 09 एम-3076 को जब्त किया. इन वाहनों को पाकुडि़या पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया […]
पाकुडि़या / महेशपुर . मोबाइल दारोगा एसएन सिंह ने अभियान चलाकर शनिवार को पांच वाहनों को जब्त किया. पाकुडि़या सिदो कान्हू चौक पर अभियान के दौरान कागजातों के अभाव गिट्टी लदा ट्रक संख्या बीआर 01 जीबी-8828, बीआर 01 जीसी-0992, बीआर 09 एम-3076 को जब्त किया. इन वाहनों को पाकुडि़या पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. इधर, महेशपुर में मोबाइल दारोगा ने कागजातों के अभाव में ट्रक संख्या बीआर 10 जीए-2186, डब्ल्यूबी 37-6572 को जब्त किया .