32 दीदियों को मिला वित्तीय साक्षरता का प्रमाण-पत्र

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित छह दिवसीय वित्तीय साक्षरता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:29 PM
an image

पाकुड़. सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित छह दिवसीय वित्तीय साक्षरता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली जिले की सखी मंडल की 32 दीदियों को आरसेटी निदेशक राजेश कुमार मिश्रा, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज, हिरणपुर प्रखंड के कार्यक्रम प्रबंधक कुंदन कापरी, विवेक कुमार, आरसेटी के वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र दिया. मौके पर आइसीटी निदेशक श्री मिश्रा ने दीदियों को व्यवसाय करने के लिए हर संभव बैंक से सहायता करने की बात कही. कहा कि जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आर्थिक रूप से समृद्धि होना जरूरी है. प्रशिक्षकों को अगले दो सालों तक फॉलोअप किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version