आयुष के शिविर में 320 लोगों की गयी स्वास्थ्य जांच
पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के शहरकोल, डांगापाड़ा, जोरडीहा एवं सोहबिल गांव में गुरुवार को आयुष कैंप लगाया गया.
पाकुड़. पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के शहरकोल, डांगापाड़ा, जोरडीहा एवं सोहबिल गांव में गुरुवार को आयुष कैंप लगाया गया. इस दौरान सैकड़ों लोगों का इलाज किया गया. आयुष चिकित्सक डॉ कुलेश कुमार व डॉ लवकुश यादव ने 320 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी. बताया कि इम्यूनिटी बढ़ाने व लाइफ स्टाइल चेंज करने से जुड़ी सलाह कैंप में दी गयी. लोगों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ज्वाइंच पेन, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वास रोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर रोग आदि की निशुल्क जांच की गयी. उनको मुफ्त दवाएं भी दी गई. बताया कि 27 दिसंबर को लिट्टीपड़ा प्रखंड के सांवालपुर, अमड़ापाड़ा प्रखंड के अमड़ापाड़ा गांव एवं महेशपुर प्रखंड के दमदम गांव एवं पाकुड़िया प्रखंड के पीतल गरिया गांव में आयुष जांच शिविर लगाया जायेगा. मौके पर डॉ कुलेश कुमार, डॉ लवकुश यादव, डॉ नित्यानंद कुमार वर्मा, डॉ मोहम्मद अबुतालिब शेख, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ अशोक महतो, डॉ मोहम्मद अफरोज आलम, आयुष ऑफिस से मिथुन कुमार दास, सहिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है