पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान
लिट्टीपाड़ा . प्रखंड के नक्सल प्रभावित दुर्गम क्षेत्रों में जिला पुलिस व एसएसबी की ओर से लॉग रेंज पेट्रोलिंग रविवार को की गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में एलआरपी में एसएसबी के सुरेंद्र सिंह पठानिया भी थे. प्रखंड के डांडाकुडि़या, सिमलढाब, आमझारी, ओरभीटा, मालीमाड़ा, रोलडीह एवं चापा गांव […]
लिट्टीपाड़ा . प्रखंड के नक्सल प्रभावित दुर्गम क्षेत्रों में जिला पुलिस व एसएसबी की ओर से लॉग रेंज पेट्रोलिंग रविवार को की गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में एलआरपी में एसएसबी के सुरेंद्र सिंह पठानिया भी थे. प्रखंड के डांडाकुडि़या, सिमलढाब, आमझारी, ओरभीटा, मालीमाड़ा, रोलडीह एवं चापा गांव में लॉग रेंज पेट्रोलिंग की गयी.