उर्स पर की गयी मजार पर चादरपोशी
प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के पलियादाहा स्थित मो शाह सफी मोहम्मद हसन अलचिस्ती बर्दमानी के मजार पर चादर पोशी के लिए रविवार को सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने मजार पर चादरपोशी की गयी और सलामती की दुआ मांगी गयी. उर्स मेला को सफल बनाने में कौशर हुसैन, सिकंदर अली, निगार अहमद, हाकिम मियां आदि […]
प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के पलियादाहा स्थित मो शाह सफी मोहम्मद हसन अलचिस्ती बर्दमानी के मजार पर चादर पोशी के लिए रविवार को सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने मजार पर चादरपोशी की गयी और सलामती की दुआ मांगी गयी. उर्स मेला को सफल बनाने में कौशर हुसैन, सिकंदर अली, निगार अहमद, हाकिम मियां आदि सक्रिय थे. ………..फोटो संख्या 7- मजार पर चादरपोशी करने जाते लोग.