ठेला चोरी करते एक धराया
पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के कालिकापुर मुहल्ले में ठेला चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक को धर दबोचा. ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. घटना को लेकर आबुल कासिम के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 84/15 व भादवि की धारा 379 एवं 411 के तहत शहीद आलम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. […]
पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के कालिकापुर मुहल्ले में ठेला चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक को धर दबोचा. ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. घटना को लेकर आबुल कासिम के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 84/15 व भादवि की धारा 379 एवं 411 के तहत शहीद आलम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने धराये शहीद को जेल भेज दिया है.