सड़क दुर्घटना में एक जख्मी

पाकुडि़या . प्रखंड के तलवा सुंदरपहाड़ी आरइओ सड़क पर बरमसिया गांव के निकट सोमवार की संध्या 6 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से चीरूडीह गांव निवासी रमेश मुर्मू जख्मी हो गया. इसकी सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण पहुंचे और ट्रक संख्या बीआर2जी-8616 के चालक सुनील कुमार झा व खलासी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:03 PM

पाकुडि़या . प्रखंड के तलवा सुंदरपहाड़ी आरइओ सड़क पर बरमसिया गांव के निकट सोमवार की संध्या 6 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से चीरूडीह गांव निवासी रमेश मुर्मू जख्मी हो गया. इसकी सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण पहुंचे और ट्रक संख्या बीआर2जी-8616 के चालक सुनील कुमार झा व खलासी के साथ मारपीट की. इसमें ट्रक चालक व खलासी भी जख्मी हो गया है. बताया जाता है कि रमेश मुर्मू घर जा रहा था, इसी दौरान ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. सूचना मिलते ही पाकुडि़या पुलिस घटना स्थल पर पहंुची और घायल श्री मुर्मू सहित चालक व खलासी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया.

Next Article

Exit mobile version