महाशिवरात्रि आज, शिव बरात में शामिल होंगे शहरवासी
पाकुड़: महाशिवरात्रि को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके के शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं पर्व को लेकर सोमवार को संजत का पालन किया गया. दूसरी ओर हाटपाड़ा, रेलवे फाटक आदि स्थानों फलों के कई दुकान लगाये गये हैं. जहां लोगों ने जमकर फलों की खरीदारी की. 17 फरवरी को […]
पाकुड़: महाशिवरात्रि को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके के शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं पर्व को लेकर सोमवार को संजत का पालन किया गया. दूसरी ओर हाटपाड़ा, रेलवे फाटक आदि स्थानों फलों के कई दुकान लगाये गये हैं. जहां लोगों ने जमकर फलों की खरीदारी की.
17 फरवरी को जिला मुख्यालय के दूधनाथ मंदिर, हिरणपुर प्रखंड के देवपुर, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय से शिव की बरात निकलेगी. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड मुख्यालय के शिव मंदिर से भी मंगलवार को शिव बरात निकाली जायेगी.