किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण
फोटो संख्या 20- कृषि यंत्र बांटते विधायक डा अनिल मुर्मू.प्रतिनिधि, हिरणपुरसमेकित जनजाति विकास अभिकरण की ओर से विशेष केंद्रीय सहायता के तहत बुधवार को कृषि यंत्रों का वितरण किया. स्थानीय विधायक डॉ अनिल मुर्मू ने 13 किसानों को पंपसेट, तीन किसानों के बीच पावर टीलर, दो किसानों को धानकुटी मशीन एवं तीन किसानो के बीच […]
फोटो संख्या 20- कृषि यंत्र बांटते विधायक डा अनिल मुर्मू.प्रतिनिधि, हिरणपुरसमेकित जनजाति विकास अभिकरण की ओर से विशेष केंद्रीय सहायता के तहत बुधवार को कृषि यंत्रों का वितरण किया. स्थानीय विधायक डॉ अनिल मुर्मू ने 13 किसानों को पंपसेट, तीन किसानों के बीच पावर टीलर, दो किसानों को धानकुटी मशीन एवं तीन किसानो के बीच रोटीवेटर ट्रैक्टर का वितरण किया. इस अवसर पर बीडीओ जफर हसनात, उपप्रमुख अब्दुल गनी आदि मौजूद थे.