चार क्रशर मशीन किये गये सील
कोटालपोखर : जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर ढाटापाड़ा पहाड़ में प्रदूषण अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी कागजात नहीं रहने के कारण चार क्रशर मशीनों को सील कर दिया. वहीं तीन अवैध पत्थर खदानों को बंद करा दिया. श्री राम ने बताया कि अवैध खनन करने वाले पर विभाग […]
कोटालपोखर : जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर ढाटापाड़ा पहाड़ में प्रदूषण अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी कागजात नहीं रहने के कारण चार क्रशर मशीनों को सील कर दिया. वहीं तीन अवैध पत्थर खदानों को बंद करा दिया. श्री राम ने बताया कि अवैध खनन करने वाले पर विभाग की पैनी नजर है.
समय-समय पर टीम द्वारा छापेमारी की जायेगी. इस क्रम में ढाटापाड़ा में संतोष सिंह,भगवान दास व एक अन्य व्यक्ति के खदान को बंद कराया गया. इधर, खनन पदाधिकारी के छापेमारी से पत्थर माफियाओं में हड़कंप है.