विधायक शहरी क्षेत्र की समस्याओं से हुए रूबरू
प्रतिनिधि, पाकुड़स्थानीय विधायक आलमगीर आलम ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र के बड़ीअलीगंज, मद्यपाड़ा सहित प्यादापुर आदि मुहल्लों का भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं की जानकारी ली. मुहल्लावासियों ने पेयजल समस्या के निदान की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक श्री आलम ने विधायक अपनी निधि से पेयजल व्यवस्था का लाभ लोगों को मुहैया […]
प्रतिनिधि, पाकुड़स्थानीय विधायक आलमगीर आलम ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र के बड़ीअलीगंज, मद्यपाड़ा सहित प्यादापुर आदि मुहल्लों का भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं की जानकारी ली. मुहल्लावासियों ने पेयजल समस्या के निदान की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक श्री आलम ने विधायक अपनी निधि से पेयजल व्यवस्था का लाभ लोगों को मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर राजू डोकानिया, मुख्तार हुसैन, निरंजन मिश्रा, अफजल हुसैन, गुलाम मोहम्मद आदि थे. ……..फोटो संख्या 21 – लोगों से समस्याओ की जानकारी लेते विधायक आलमगीर आलम.