अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान
पाकुडि़या/अमड़ापाड़ा. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनांे अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताआंे को परेशानी हो रही है. प्रखंड मंे बीते 24 घंटे से बिजली की आपूर्ति ठप है. विद्युत विभाग से मिली जानकरी के अनुसार गोपीकांदर एवं अमड़ापाड़ा के बीच 33 हजार के तार मंे आयी खराबी की वजह से यह समस्या उत्पन्न […]
पाकुडि़या/अमड़ापाड़ा. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनांे अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताआंे को परेशानी हो रही है. प्रखंड मंे बीते 24 घंटे से बिजली की आपूर्ति ठप है. विद्युत विभाग से मिली जानकरी के अनुसार गोपीकांदर एवं अमड़ापाड़ा के बीच 33 हजार के तार मंे आयी खराबी की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है. इधर, अमड़ापाड़ा प्रखंड सहित ग्रामीण इलाकों मंे 24 घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित है. अमड़ापाड़ा बाजार सहित पाडेरकोला, डूमरचीर, जामुगडिया, फहतेपुर आदि दर्जनों गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है. फ्रेंचाइजी सुपरवाइजर श्याम भगत ने बताया कि बिजली का तार गोपीकांदर जंगल में गिरा हुआ है. जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी.