धरमपुर ने लोटामारा को हराया
पाकुड़ . सदर प्रखंड के पोचाथोल फुटबॉल मैदान में थॉमस हांसदा मेमोरियल वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबला सोरेन क्लब धरमपुर एवं लोटामारा के बीच हुआ. इसमें धरमपुर ने एक गोल से जीत दर्ज की. विजेता एवं उपविजेता टीमों को शांति सरोजनी मुर्मू ने पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में बड़का […]
पाकुड़ . सदर प्रखंड के पोचाथोल फुटबॉल मैदान में थॉमस हांसदा मेमोरियल वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबला सोरेन क्लब धरमपुर एवं लोटामारा के बीच हुआ. इसमें धरमपुर ने एक गोल से जीत दर्ज की. विजेता एवं उपविजेता टीमों को शांति सरोजनी मुर्मू ने पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में बड़का सोरेन, बुलय सोरेन, रमेश मरांडी, तरुण गुप्ता, नंदलाल तुरी, तारकेश्वर भगत आदि थे.