जांच शिविर में पाये गये 10 कैंसर के मरीज
फोटो संख्या 13 – मरीज की जांच करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल प्रांगण में कैंसर जांच शिविर लगाया गया. शिविर में अब्दुल रज्जाक अंंसारी कैंसर इंस्टीट्यूूट रांची के डॉ जाकीर हुसैन, डॉ मो अफताब आलम अंसारी ने रोगियों की जांच की. इस दौरान 30 लोगों की जांच की गयी, जिसमें […]
फोटो संख्या 13 – मरीज की जांच करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल प्रांगण में कैंसर जांच शिविर लगाया गया. शिविर में अब्दुल रज्जाक अंंसारी कैंसर इंस्टीट्यूूट रांची के डॉ जाकीर हुसैन, डॉ मो अफताब आलम अंसारी ने रोगियों की जांच की. इस दौरान 30 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 10 कैंसर से पीडि़त पाये गये. इस अवसर पर सीएस डॉ शिवशंकर हरिजन, उपाधीक्षक एके सिंह, डॉ रमेश प्रसाद सिंह आदि भी मौजूद थे.