शतरंज में पाकुड़ ने हराया जमशेदपुर को

फोटो संख्या 21 – बैडमिंटन खेलती खिलाडी.इंडोर खेल महोत्सव के दूसरे दिन बैडमिंटन व शतरंज प्रतियोगिता में दर्जनों खिलाडियों ने लिया हिस्सा. प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ जिला खेलकूद संघ द्वारा आयोजित इंटर स्टेट इंडोर खेल महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को शतरंज में पाकुड़ के राउल हाबील ने जमशेपुर के मानिका कुमारी को पराजित किया. वहीं बैडमिंटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या 21 – बैडमिंटन खेलती खिलाडी.इंडोर खेल महोत्सव के दूसरे दिन बैडमिंटन व शतरंज प्रतियोगिता में दर्जनों खिलाडियों ने लिया हिस्सा. प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ जिला खेलकूद संघ द्वारा आयोजित इंटर स्टेट इंडोर खेल महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को शतरंज में पाकुड़ के राउल हाबील ने जमशेपुर के मानिका कुमारी को पराजित किया. वहीं बैडमिंटन डबल में अंकेश एवं राहुल ने सुभम पार्टनर को, उज्ज्वल पार्टनर ने विकास पार्टनर को, मयंक पार्टनर ने राहुल पार्टनर को, तेजस्वी पार्टनर ने अगस्टिन पार्टनर को, उत्मेव पार्टनर ने सोनू पार्टनर, संतोष पार्टनर ने रॉकी पार्टनर, चंद्रभानू पार्टनर ने रवींद्र पार्टनर को हराया. वहीं बैडमिंटन के सिंगल गोड्डा के गौरव ने पाकुड़ के नवनीत को, पाकुड़ के कृष्णा ने साहिबगंज के मोहन को, गोड्डा के शगुप्ता ने जमशेपुर के मानिका को, पाकुड़ की आकृति ने जमशेदपुर की खुशबू को, भागलपुर के चंद्रभानू ने जमशेपुर के उज्ज्वल, पाकुड़ के यबसरा ने जमशेदपुर के अंशु पांडेय को तथा पाकुड़ के राहुल भारती ने भागलपुर के राहुल को पराजित किया. टूर्नामंेट को सफल बनाने में दूसरे दिन राजीव चंद्र पांडेय, प्रदीप उपाध्याय, अखिलेश चौबे, मानस चक्रवर्ती, टार्जन मध्यान, सारिख खान, बॉबी सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. खेलकूद संघ के महासचिव रतन सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को महोत्सव का समापन होगा. सफल प्रतिभागियों को डीसी केके दास द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version