आयुष शिविर में 330 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
आयुष विभाग की ओर से सोमवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 330 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी.
पाकुड़. समाहरणालय पाकुड़, हिरणपुर के तोरई, अमड़ापाड़ा के तालझारी एवं लिट्टीपाड़ा के छोटाघघरी में आयुष विभाग की ओर से सोमवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 330 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. डॉ अबूतलिब शेख, डॉ सौरभ विश्वास, डॉ कुलेश कुमार, डॉ मिथलेश सिंह एवं डॉ मो अफरोज आलम ने बताया की इस कैंप में रक्तचाप, मधुमेह, ज्वाइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित रोगों की जांच निशुल्क की गयी. साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गयी. कैंप में योग प्रशिक्षक ने योगाभ्यास कराया. प्रशिक्षक ने बताया कि अगर मनुष्य अपनी जीवन शैली में सुधार कर लेते हैं तो वह रोगमुक्त जीवन यापन कर सकते हैं. अगर मनुष्य रोजाना 30 मिनट योग और संतुलित आहार का उपयोग करें तो वह स्वस्थ रह सकते हैं. 14 जनवरी को पुलिस लाइन पाकुड़, अमड़ापाड़ा के तालझारी हरिजन टोला में आयुष जांच शिविर लगाया जायेगा. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है