20 विद्यालयों में ही आये 60 फीसदी से ज्यादा स्कूली बच्चे
पाकुड़ : जिले के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में विभाग के लाख दावों के बावजूद बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति तो दूर 60 फीसदी से ज्यादा नामांकित बच्चे नियमित विद्यालय नहीं आ रहे हैं. जिले के पाकुड़ प्रखंड के 166 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के विरुद्ध मात्र 20 विद्यालयों में ही 60 से 70 […]
पाकुड़ : जिले के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में विभाग के लाख दावों के बावजूद बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति तो दूर 60 फीसदी से ज्यादा नामांकित बच्चे नियमित विद्यालय नहीं आ रहे हैं. जिले के पाकुड़ प्रखंड के 166 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के विरुद्ध मात्र 20 विद्यालयों में ही 60 से 70 प्रतिशत बच्चे अप्रैल 2014 से जनवरी 2015 तक विद्यालय पहुंचे.
पाकुड़ प्रखंड के 137 विद्यालयों में 60 प्रतिशत से कम, पांच विद्यालयों मेंक 71 से 80 प्रतिशत तथा चार विद्यालयों में 81 प्रतिशत या इससे अधिक बच्चे उपस्थित हो पाये गये. झारखंड शिक्षा परियोजना से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त एवं सितंबर 2014 में सर्वाधिक बच्चों की उपस्थिति विद्यालयों में रही. शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा चलाये गये प्रयास कार्यक्रम भी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने में कामयाब नहीं हो पायी. यहां उल्लेखनीय है कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर शिक्षकों को प्रयास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया. इतना ही नहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी रांची में विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिये गये पर परिणाम संतोषजनक नहीं मिल पाया.
क्या कहना है बीइइओ का
शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बेहतर है पर ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत उपस्थिति के लक्ष्य को नहीं हासिल किया जा सका. अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजना चाहते. विभाग द्वारा संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों पर पूरा दबाव बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर बनाया गया पर अभिभावक मजदूरी का हवाला देकर बच्चे को विद्यालय नहीं भेज रहे . उक्त बातें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोविंद शर्मा ने कही.