हाट के दिन बंद रहे डंपरों का परिचालन

दुर्गाडीह के ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम, कहा अमड़ापाड़ा : पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंकरोड पर कोलखीपाड़ा गांव के दुर्गाडीह के ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम किया. सड़क जाम का नेतृत्व ग्रामीण जगन्नाथ बास्की, जतन हेंब्रम, सुभाष सोरेन, बदन सोरेन आदि कर रहे थे. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंकरोड पर शनिवार को साप्ताहिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 4:43 AM
दुर्गाडीह के ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम, कहा
अमड़ापाड़ा : पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंकरोड पर कोलखीपाड़ा गांव के दुर्गाडीह के ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम किया. सड़क जाम का नेतृत्व ग्रामीण जगन्नाथ बास्की, जतन हेंब्रम, सुभाष सोरेन, बदन सोरेन आदि कर रहे थे. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंकरोड पर शनिवार को साप्ताहिक हाट के दिन सुबह छह बजे से रात्रि के 10 बजे तक डंपरों का परिचालन बंद करने व कोयले की ढुलाई में शामिल डंपरों का ओवरटेक पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम कर रहे उक्त ग्रामीणों ने बताया कि पैनम प्रबंधन द्वारा पूर्व में यह आश्वासन दिया गया था कि साप्ताहिक हाट के दिन सुबह छह से रात्रि के 10 बजे तक डंपर का परिचालन नहीं होगा और यदि ऐसा होता है तो ट्रांसपोर्टरों से 1500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. ग्रामीणों के मुताबिक लिंकरोड पर ओवरटेक के दौरान धराये डंपरों से 2500 रुपये जुर्माना वसूलने की भी बात कही गयी थी पर ऐसा नहीं किया जा रहा है और इसी वजह से सड़क जाम किया गया है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एएसआइ नवल किशोर प्रसाद एवं ट्रांसपोर्टर सरोज मंडल, शैलेंद्र कुमार आदि जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा रखी गयी मांगों के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया. उसके उपरांत सड़क जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version