ओके…. तीन दिवसीय इंटर स्टेट इंडोर खेल महोत्सव का समापन
फोटो संख्या 18- सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत करते एसपी अनूप बिरथरे.प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ जिला खेलकूद संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्टेट इंडोर खेल महोत्सव के अंतिम दिन सफल प्रतिभागियों को रानी ज्योतिर्मयी इंडोर स्टेडियम में पुरस्कृत किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश पांडेय, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, अनुमंडल […]
फोटो संख्या 18- सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत करते एसपी अनूप बिरथरे.प्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ जिला खेलकूद संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्टेट इंडोर खेल महोत्सव के अंतिम दिन सफल प्रतिभागियों को रानी ज्योतिर्मयी इंडोर स्टेडियम में पुरस्कृत किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश पांडेय, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल, मुख्यालय डीएसपी मृत्युंजय श्रीवास्तव द्वारा बैडमिंटन, शतरंज एवं कैरम के विजेता व उपविजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया गया. एसपी श्री बिरथरे ने कहा कि पाकुड़ जैसे जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए हमारे स्तर से हर संभव सहयोग खिलाडि़यों व आयोजकों को किया जायेगा. खेल महोत्सव को सफल बनाने में संघ के महासचिव पिंटू सिंह, राजीवचंद्र पांडेय, प्रदीप उपाध्याय, अखिलेश चौबे, टार्जन मध्यान, सारीक खान, चचंल झा, बॉबी सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.ये हुए पुरस्कृत.रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में शतरंज प्रतियोगिता के विजेता सनत रविदास, उपविजेता सोनू भगत, कैरम सिंगल के विजेता सोनू भगत, उपविजेता नसीम अहमद, डबल में भोला कुमार दास एवं राजीव भगत, बैडमिंटन में बालिका एकल की विजेता सगुफ्ता, उपविजेता सुरुचि, डबल में सुगुफ्ता व सुरुचि, उपविजेता यपसरा एवं आकृति, बैडमिंटन के बालक डबल में विजेता मयंक एवं सुप्रतीम, उपविजेता उतेय एवं धीरज तथा बैडमिंटन के सिंगल बालक वर्ग में विजेता धीरज एवं उपविजेता चंद्रभानू को पुरस्कृत किया गया.