ओके….विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
महेशपुर. स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने बासकेंद्री, गायबथान, पोखरिया आदि पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान स्थानीय विधायक श्री मरांडी ने लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं क्षेत्र में व्याप्त पेयजल एवं बिजली संकट को लेकर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. इसके बाद व्याप्त समस्या को लेकर […]
महेशपुर. स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने बासकेंद्री, गायबथान, पोखरिया आदि पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान स्थानीय विधायक श्री मरांडी ने लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं क्षेत्र में व्याप्त पेयजल एवं बिजली संकट को लेकर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. इसके बाद व्याप्त समस्या को लेकर अविलंब दुरुस्त करने की निर्देश भी दिया. सड़क की खराब स्थिति को लेकर जल्द से जल्द ठीक करायेजाने का आश्वासन ग्रामीणों को दी. उन्होंने पेंशनधारियों को समय पर पेंशन दी जाती है कि नहीं इसकी जानकारी स्थानीय पेंशनधारियों से ली. श्री मरांडी अपने भ्रमण के दौरान कुबरपुर गांव में स्टॉर क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामंेट का उदघाटन किया. मौके पर पूर्व विधायक सुफल मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदुद, हाबीबुल रहमान, के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.