डीसी ने किया नवनिर्मित कंपोजिट बिल्डिंग का निरीक्षण
मार्च माह में मुख्यमंत्री करेंगे कंपोजिट बिल्डिंग का उद्घाटन प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के आसनडीपा के निकट करोड़ों रुपये की राशि से बनाये गये नवनिर्मित कंपोजिट बिल्डिंग का निरीक्षण डीसी कृष्ण कुमार दास ने सोमवार को किया. उन्होंने बिल्डिंग में बहाल की गयी विद्युत, पेयजल आदि सुविधाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली. डीसी ने विभागीय […]
मार्च माह में मुख्यमंत्री करेंगे कंपोजिट बिल्डिंग का उद्घाटन प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के आसनडीपा के निकट करोड़ों रुपये की राशि से बनाये गये नवनिर्मित कंपोजिट बिल्डिंग का निरीक्षण डीसी कृष्ण कुमार दास ने सोमवार को किया. उन्होंने बिल्डिंग में बहाल की गयी विद्युत, पेयजल आदि सुविधाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली. डीसी ने विभागीय अधिकारियों को कंपोजिट बिल्डिंग में अपने अपने कार्यालय कक्षों के निधारण को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया. इस अवसर पर डीडीसी, एसडीओ, आइटीडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, डीडब्ल्यूओ, डीटीओ, विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे. बताया गया कि मार्च माह में मुख्यमंत्री रघुवर दास कंपोजिट बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे……फोटो संख्या 17- अधिकारियों के साथ कंपोजिट बिल्डिंग का निरीक्षण करते डीसी.