एसडीपीओ ने किया थाना का निरीक्षण
हिरणपुर . अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल ने मंगलवार को थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान फरारी पंजी, दागी पंजी, गुंडा पंजी, रूट पंजी के अलावे कांडों का निष्पादन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि के मामले को थानेदार लव कुमार से पूछताछ की गयी. निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने सूचना तंत्र को मजबूत रखने […]
हिरणपुर . अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल ने मंगलवार को थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान फरारी पंजी, दागी पंजी, गुंडा पंजी, रूट पंजी के अलावे कांडों का निष्पादन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि के मामले को थानेदार लव कुमार से पूछताछ की गयी. निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने सूचना तंत्र को मजबूत रखने तथा पीडितों को त्वरित न्याय मुहैया कराने का निर्देश दिया.————————फोटो संख्या 1 – थाना का निरीक्षण करते एसडीपीओ किशोर कौशल.