दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या
महेशपुर . प्रखंड के धोवरना गांव की 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस घटना को लेकर मृतका की मां के बयान पर थाना कांड संख्या 49/15 में भादवि की धारा 376, 302/34 के तहत रामजीतपुर गांव निवासी मसूज मरांडी को नामजद अभियुक्त […]
महेशपुर . प्रखंड के धोवरना गांव की 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस घटना को लेकर मृतका की मां के बयान पर थाना कांड संख्या 49/15 में भादवि की धारा 376, 302/34 के तहत रामजीतपुर गांव निवासी मसूज मरांडी को नामजद अभियुक्त बनाया है.
मृतका की मां ने बताया कि रामजीतपुर निवासी मसूज मरांडी के साथ उसकी पुत्री का प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार की शाम मसूज घर आया और उसे घुमाने के बहाने ले गया. दूसरे दिन उसका शव खेत में पड़ा मिला. शिकायत में उल्लेख किया गया है कि पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया फिर गला दबाकर हत्या कर शव को खेत मे फेंक दिया.