ओके… एक दिन में होगा कालाजर का इलाज
लिट्टीपाड़ा . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब कालाजार के रोगियों का इलाज एक दिन में किया जायेगा. बिहार के हाजीपुर से आये चिकित्सक डॉ गौरव मित्रा ने बताया कि पहले कालाजार के रोगियों के इलाज में 28 से 30 दिन लगते थे. लेकिन अब एमबीजॉन नामक दवा से एक दिन में रोग पर काबू पाया […]
लिट्टीपाड़ा . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब कालाजार के रोगियों का इलाज एक दिन में किया जायेगा. बिहार के हाजीपुर से आये चिकित्सक डॉ गौरव मित्रा ने बताया कि पहले कालाजार के रोगियों के इलाज में 28 से 30 दिन लगते थे. लेकिन अब एमबीजॉन नामक दवा से एक दिन में रोग पर काबू पाया जा सकेगा. मौके पर डॉ एसके मेहरोत्रा द्वारा दवा के प्रयोग को लेकर एएनएम को प्रशिक्षण भी दिया गया.