धनबाद ने जामपुर को हराया
हिरणपुर . प्रखंड के दराजमाठ मैदान में आदिवासी युवा क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. इसमें धनबाद एवं जामपुर के बीच मुकाबला हुआ. धनबाद ने दो गोल से जीत दर्ज की. विजेता एवं उपविजेता टीमों को क्रमश: 15 एवं 10 हजार रुपये पुरस्कार देकर पूर्व मंत्री साइमन मरांडी ने […]
हिरणपुर . प्रखंड के दराजमाठ मैदान में आदिवासी युवा क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. इसमें धनबाद एवं जामपुर के बीच मुकाबला हुआ. धनबाद ने दो गोल से जीत दर्ज की. विजेता एवं उपविजेता टीमों को क्रमश: 15 एवं 10 हजार रुपये पुरस्कार देकर पूर्व मंत्री साइमन मरांडी ने सम्मानित किया. श्री मरांडी ने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें अवसर प्रदान करने की. टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के लखींद्र हांसदा, नंदलाल यादव, सरकार हांसदा आदि सक्रिय दिखे.