ओके::मेगा लोक अदालत में एक दंपती का सुलह कराया
पाकुड़: मेगा लोक अदालत के अंतिम दिन न्याय सदन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एवं अधिवक्ताओं के काफी प्रयास के बाद चार वर्षों से अलग रह रहे पति पत्नी को न केवल मिलाया गया वरन राजी खुशी से उन्हें घर भेजा गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रमेश चंद्रा ने बताया कि […]
पाकुड़: मेगा लोक अदालत के अंतिम दिन न्याय सदन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एवं अधिवक्ताओं के काफी प्रयास के बाद चार वर्षों से अलग रह रहे पति पत्नी को न केवल मिलाया गया वरन राजी खुशी से उन्हें घर भेजा गया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रमेश चंद्रा ने बताया कि महेशपुर की मसूदा बीबी एवं उसके पति अमीरूल शेख के बीच चार वर्षों से विवाद चल रहा था. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया था.
शनिवार को दोनों पति पत्नी के विवाद का मामला मेगा आदलत पहुंचा. गठित बेंच संख्या एक में शामिल न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ताओं द्वारा दोनों पति पत्नी की घंटों काउंसलिंग की गयी. न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा समझाने-बुझाने के बाद मसूदा व अमीरूल एक साथ जीवन व्यतीत करने का निर्णय लिया और दोनों राजी खुशी अपने घर लौट गये.