17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :: तीन दिवसीय पीएमइजीपी प्रदर्शनी आयोजित

प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के रथ मेला मैदान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को किया गया. खादी और ग्रामोद्योग आयोग रांची द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग के निदेशक एसके लौग, एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के प्रबंधक संजय कुमार सिंह, डीडीसी नेसार अहमद ने संयुक्त रूप […]

प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के रथ मेला मैदान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को किया गया. खादी और ग्रामोद्योग आयोग रांची द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग के निदेशक एसके लौग, एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के प्रबंधक संजय कुमार सिंह, डीडीसी नेसार अहमद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पीएमइजीपी के तहत ऋण प्राप्त करने वाले व्यवसायियों द्वारा रेडिमेड, बेकरी, एक्यूप्रेशर, आइसक्रीम, बैग, जड़ी से संबंधित व्यवसाय के स्टॉल भी लगाये गये. मौके पर खादी के कपड़ों की भी दुकाने लगायी गयी. प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के उपरांत निदेशक श्री लौग ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत के माध्यम से रोजगार का सृजन के अलावे सुक्षम, लघु एवं मध्य उद्योग को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. मौके पर मौजूद लोगों को पीएमइजीपी कार्यक्रम के तहत दिये जाने वाले ऋण के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया. लगायी गयी प्रदर्शनी के पहले दिन जिला मुख्यालय के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने लगी दुकानों मंे खरीदारी भी की और उद्योग विभाग द्वारा दी जाने वाली जानकारियों को प्राप्त किया. मौके पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के डीके रॉय, सहायक विकास पदाधिकारी रागीव अली, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार, राजीव रंजन, आशुतोष झा, प्रदीप श्रीवास्तव, अग्रणी बैंक प्रबंधक आदि मौजूद थे.———————————–फोटो संख्या 12 – मंचासीन उद्योग विभाग के अधिकारीगण.फोटो संख्या 13- प्रदर्शनी में लगायी गयी खादी कपडो की दुकान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें