ओके……बुनियाद आकलन परीक्षा को लेकर हुई बैठक
फोटो संख्या 3- बैठक में भाग लेते प्रेरक.प्रतिनिधि, पाकुड़बुनियाद आकलन परीक्षा को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रेरकों की बैठक सोमवार को प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उमाकांत साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मौजूद प्रेरकों को 15 मार्च को सदर प्रखंड के 36 पंचायतों के मध्य विद्यालय में बुनियाद आकलन परीक्षा को सफल बनाने […]
फोटो संख्या 3- बैठक में भाग लेते प्रेरक.प्रतिनिधि, पाकुड़बुनियाद आकलन परीक्षा को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रेरकों की बैठक सोमवार को प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उमाकांत साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मौजूद प्रेरकों को 15 मार्च को सदर प्रखंड के 36 पंचायतों के मध्य विद्यालय में बुनियाद आकलन परीक्षा को सफल बनाने के निर्देश दिये गये. बैठक में मौजूद प्रेरकों को परीक्षा केंद्रों में अनुदेश की भूमिका निभाने व परीक्षा के उपरांत प्रश्न पत्रों को निर्धारित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिया गया.