ओके….सामाजिक अंकेक्षण पर कार्यशाला आयोजित

फोटो संख्या 10- दीप जलाकर कार्यशाला का उदघाटन करते प्रमुख. प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के सभाकक्ष में सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजित प्रखंस्तरीय अंकेक्षण कार्यशाला का उदघाटन प्रमुख अग्नेश मुर्मू ने दीप प्रज्जवलित कर की. अंकेक्षण मंे उपस्थित रोजगार सेवकों एवं पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए प्रमुख श्रीमती मुर्मू ने मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 7:02 PM

फोटो संख्या 10- दीप जलाकर कार्यशाला का उदघाटन करते प्रमुख. प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के सभाकक्ष में सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजित प्रखंस्तरीय अंकेक्षण कार्यशाला का उदघाटन प्रमुख अग्नेश मुर्मू ने दीप प्रज्जवलित कर की. अंकेक्षण मंे उपस्थित रोजगार सेवकों एवं पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए प्रमुख श्रीमती मुर्मू ने मनरेगा कार्यों की पूर्ण जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मनरेगा को धरातल पर उताकर पलायन को रोका जा सकता है. जॉब कार्ड धारियों को सौ दिनों का रोजगार उपलब्ध कराये. सामाजिक अंकेक्षण कार्यशाला में योजनाओं का चयन, भौतिक सत्यापन, मजदूरी भुगतान, मास्टर रोल, जॉब कार्ड आदि का सत्यापन की जानकारी दी गयी. साथ ही एसबीआइ जीवन बीमा के बारे में बताया गया. सामाजिक अंकेक्षण में बीपीओ सीताराम मुर्मू ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गांव में मनरेगा योजना का अंकेक्षण दो मार्च से सात मार्च तथा पंचायत में नौ से 11 मार्च एवं प्रखंड में 13 तथा जिला में 17 मार्च को सामजिक अंकेक्षण की जायेगी. हर ग्राम अंकेक्षण दल में दो महिला, दो पुरुष जॉब कार्डधारियों को शामिल करने की जानकारी दी गयी. मौके पर मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version