profilePicture

ओके :::::: जिलास्तरीय प्रदर्शनी में हुआ 90 हजार का कारोबार

फोटो संख्या 14- समापन के मौके पर मंचासीन अधिकारीगण.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय के रथ मेला मैदान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ. मौके पर खादी आयोग के सहायक विकास पदाधिकारी रागीव अली, निदेशक राजीव रंजन, अग्रणी बैंक प्रबंधक शिवशंकर राम, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रदर्शनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:02 PM

फोटो संख्या 14- समापन के मौके पर मंचासीन अधिकारीगण.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय के रथ मेला मैदान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ. मौके पर खादी आयोग के सहायक विकास पदाधिकारी रागीव अली, निदेशक राजीव रंजन, अग्रणी बैंक प्रबंधक शिवशंकर राम, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रदर्शनी में भाग लेने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं एवं व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना की गयी और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत व्यवसाय को बढ़ावा देने का आश्वासन भी दिया गया. श्री रंजन ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी में 90 हजार रुपये का कारोबार किया गया. उन्होंने आने वाले दिनों में भी प्रदर्शनी सह मेला आयोजित करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version